ईश्वर भी एक , मानव भी एक , मानव की आवश्यक्ता भी एक ,मानव का आना जाना भी एक ... तो उद्देश्य और साध्य भी एक ही God is one, human is also one, human's need is also one, human's coming and going is also the same... so the objective and the end are also the same. PONDER OVER...

कोई किसी को नहीं पूछेगा । None will ask Anyone


 कोई मित्र किसी मित्र को नहीं पूछेगा । यहां तक की वह अपने बीवी बच्चों भाइयों और खानदानों को भी नहीं

एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से पूछता है ।  " क्या कोई ऐसा भी समय हो सकता है जब कोई मित्र किसी जिगरी मित्र को नहीं पूछेगा । "कोई व्यक्ति अपने आप को बचाने के लिए अपने बीवी बच्चों भाई और खानदान को भी फिरौती में देने के लिए तैयार हो जाए ? "

" नहीं "  दूसरा व्यक्ति जवाब देता है।

"सरसरी निगाह से तो देखने से ऐसा ही लगता है । "  पहला व्यक्ति फिर  कहता है । 

" तो क्या विचारोंप्रांत इसका उत्तर दूसरा भी हो सकता है ? "  दूसरा व्यक्ति उत्सुकता पूर्वक पूछता है।

" हां " पहला व्यक्ति गंभीरता पूर्वक कहता है । 

 " तो क्या वह इस तरह बच जाएगा ? " दूसरा व्यक्ति पूछता है। 

" नहीं " 

गहरी सांस लेते हुए पहला व्यक्ति बोलता है ।  

 " कितना भयानक वक्त होगा और कितनी दर्दनाक सजा होगी कि उससे बचने के लिए यह सब देने के लिए तैयार हो जाएगा लेकिन फिर भी नहीं बच पाएगा " 

ईश्वर अपने अंतिम ग्रंथ में कहते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post