What is Fear ?.... and How many kinds of fear? And
affects of fear on human's behaviors.
डर एक भावना है। यह सकारात्मक भी होता है और नकारात्मक भी होता है। और इसी से मानव का व्यवहार निर्देशित होता है।
जब वस्तुओं या घटनाओं के लिए डर (भय) तर्कहीन हो जाता है तो उसे phobia "फोबिया" कहा जाता है।
डर (भय) दो प्रकार के होते हैं ।
डर के दो प्रकार —
1. अल्लाह ( ईश्वर ) का डर Fear of God
अल्लाह का डर इन्सान पर सकारात्मक प्रभाव ( positive effect ) डालता है और उसे बहादुर और ताक़तवर बनाता है |
2. गैरुल्लाह ( ईश्वर को छोड़ अन्य ) का डर Fear of Non God
(अर्थात अंधेरा , भूत , जानवर , हानि , दुर्घटना , और मौत इत्यादि का डर )
गैरुल्लाह का डर इन्सान पर नकारात्मक प्रभाव (negative effect ) डालता है और उसे डरपोक और कमज़ोर बनाता है |
Tags:
EDUCATION