ईश्वर भी एक , मानव भी एक , मानव की आवश्यक्ता भी एक ,मानव का आना जाना भी एक ... तो उद्देश्य और साध्य भी एक ही God is one, human is also one, human's need is also one, human's coming and going is also the same... so the objective and the end are also the same. PONDER OVER...

SEERAT Quiz Competition

सीरत क्विज का आयोजन

9दिसंबर 2018 (गढ़वा)

 बच्चों को मुहम्मद (स०) की जीवनी के बारे में जानने हेतु प्रेरित करने के लिए, गढ़वा में आईटा द्वारा एक सीरत क्विज़  आयोजित किया गया । जिसमें बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। इस के लिए RK Govind+2 High School Garhwa को परीक्षा केंद्र  बनाया गया ।

इसमें लगभग 400 मुस्लिम और गैर-मुस्लिम छात्रों ने भाग लिया

 परिणाम उसी दिन घोषित कर  दिया गया 

 प्रथम पुरस्कार ____एक हजार रुपए व मेडल,

 द्वितीय पुरस्कार ___पांच सौ रुपये और एक पदक

 तृतीय पुरस्कार _____300 रुपये व मेडल दिए गए।
 साथ ही दस टॉपर्स को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेन दिए गए।

 पहला; सदफ सऊदी

 दूसरा; फातिमा खातून

 तीसरा मुमताज अंसारी



Post a Comment

Previous Post Next Post