आईटा गढ़वा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
आज दिनांक 29.12. 2020 को ऑल इंडिया आइडियल टीचर एसोसिएशन (आईटा) गढ़वा , अपने कार्यालय ( शालिग्राम स्कूल के पीछे) उंचरी , गढ़वा में कंबल एवं चप्पल वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यस्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य मो आफताब आलम ने किया । मुख्य अतिथि डा यासीन साहब व रेणु देवी वार्ड पार्षद थे। आईटा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद बारी सिद्दीकी , संयुक्त सचिव मोहम्मद शाएक खान , कोषाध्यक्ष नौशाद हुसैन सरवर अंसारी ,सदस्य मुजीबउद्दीन खान, शफी अहमद खान , मसूद अहमद खान , परवेज़ खान , मो अब्बास, बशीर अहमद ,जाहिद अख्तर, शाहिद इमाम ,मोहम्मद मेराजुद्दीन , ,समीर आलम, ओमैर सामी , राहत हुसैन आदि के द्वारा निम्नाकिंत व्यक्तियों को कंबल एवं चप्पल का वितरण किया गया ! संघ को चप्पल का दान शमशेर रंगसाज के द्वारा किया गया ।लाभुकों का नाम इस प्रकार है ।
1.जुबेदा बीवी 2.अफरीदा खातून 3. शाहिना परवीन 4. सैफुन बीवी 5. राम जी राम 6. रईस रंगसाज 7. रिजवाना बीवी 8. जमीला बीबी 9. कौशर बीवी 10. नसीबा बीबी 11. नरगिस बीबी 12.आफरीन खातून 13.शहनाज खातून 14.जाहदा बीबी 15. नजमा खातून 16. नाज़नीन खातून 17.सरस्वती बीवी 18. बबलू खान 19. रेहाना 20. जरीना 21. कबीर खान 22. नबीर खान 23. सुलेमान अंसारी 24.अशरफ अंसारी 25. इस्तेखार 26. रौशन परवीन 27. कसीदा बीवी 28. महबूब बॉस 29. मोहम्मद शमीम 30. जेनब निशा 31. जुलेखा बीवी 32. रबिया बेबी 33. सईदून बीवी 34. नूर आयशा बीवी 35. परनिया कुंवर 36. मंजू कुंवर 37. कलवती कुंवर 38. विश्वनाथ राम
39. जमुना राम 40. फूलमनिया 41. समरीन खातून 42. फूल बीबी 43. रुखसाना बीवी 44. असगरी बीवी